जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कैशपार कर्मी को असलहा सटाकर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा, पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल

सराय की तरफ से आ रहे महुआरीखास गांव व सराय गांव के बीच सुनसान जगह देख एक बाइक पर सवार तीन मुंह बांधे बदमाशों ने कैशपार कर्मी को बाइक ओवरटेक कर रोककर असलहा सटाकर रुपये छीन लिये। साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।
 

महुआरीखास गांव में हुयी लूट की घटना

घटनास्थल पर जुटी भीड़ तो पुलिस भी आ धमकी

कैशपार कर्मी सिद्धनाथ शर्मा से आला अधिकारियों ने की पूछताछ
 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महुआरीखास व सराय गांव के बीच बाइक सवार बदमाशों ने शुक्रवार को असलहा सटाकर कैशपार कर्मी सिद्धनाथ शर्मा से दिनदहाड़े 23 हजार 700 रुपये छीन लिये । घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश महुआरी गांव होते हुए फरार हो गये । कैशपार कर्मी समूह की महिलाओं से रुपया वसूलकर चहनियां कार्यालय में जमा करने जा रहा था। घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, सीओ, थाने की फोर्स के साथ साथ क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने जांच पड़ताल व पूछताछ की। घटना से गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।

Loot bike Bike riders
           
 इमिलिया घोसवा थाना धीना के रहने वाले सिद्धनाथ शर्मा पुत्र राधे शर्मा भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड में संगम मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। शुक्रवार को महुआरीखास गांव में समूह की महिलाओं की बैठक कर 23,700 रुपये वसूल किया। रुपये वसूलने के बाद वह चहनियां कार्यालय में जमा करने जा रहा था। तभी सराय की तरफ से आ रहे महुआरीखास गांव व सराय गांव के बीच सुनसान जगह देख एक बाइक पर सवार तीन मुंह बांधे बदमाशों ने कैशपार कर्मी को बाइक ओवरटेक कर रोककर असलहा सटाकर रुपये छीन लिये। साथ ही शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। फिर वे महुआरीखास गांव होते हुए फरार हो गये।

Loot bike Bike riders

इसके बाद कैशपार कर्मी ने आकर ग्रामीणों को हाल सुनाया। ग्रामीणों की सूचना पर पहले पहुंचे बलुआ थाना विनय प्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने कैशपार कर्मी से पूछताछ की। वही पंचायत भवन में लगे सीसी फुटेज को भी चेक किया । वहीं लूट की घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया। साथ ही कैशपार कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। 

वहीं क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर श्यामजी यादव, इंस्पेक्टर अजीत यादव व इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने मौका पर लोगों से पूछताछ व रास्ते में लगे सीसी फुटेज को खंगाला। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी राजेश राय का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है। शीघ्र ही बदमाश पुलिस की पकड़ में होंगे। वहीं घटना से ग्रामीणों में दहशत है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*