मारूफपुर में कैश फॉर कंपनी की महिला सेल्समैन से लूट, 3.62 लाख लूट कर भागे बदमाश
मारूफपुर इलाके में लूट की घटना से हड़कंप
यूनियन बैंक में पैसा जमा करने जा रहीं थीं महिला सेल्समैन
बाइक सवार तीन बदमाशों ने लूटे 3.62लाख
चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर चौकी क्षेत्र में तारगांव चकिया के पास कैश फॉर फाइनेंस कंपनी के महिला सेल्समैन से 3लाख 62 हजार रूपए बदमाश छीन कर फरार हो गए। सूचना मिलते पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जैसे ही घटना की सूचना हुई तो मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह भी पहुंचकर मामले की जांच करने लगे।
आपको बता दें कि प्रतिदिन की भांति आज सवा तीन बजे कैश फॉर फाइनेंस कंपनी की दो महिला सेल्समैन मारूफपुर यूनियन बैंक में कलेक्शन के पैसे जमा करने की लिए जा रही थीं। तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनसे पैसे से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
जैसे ही इस घटना की सूचना महिला सेल्समैनों के द्वारा अपनी कंपनी व पुलिस को दी तो मौके पर चौकी पुलिस के साथ-साथा थाना प्रभारी बलुआ व क्षेत्राधिकारी भी पहुंचे। इतना ही नहीं थोड़ी देर में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए ।
पुलिस को जानकारी देते हुए महिला कैश फॉर कंपनी के महिला कर्मचारियों का कहा कि वे दोनों चार गांव से पैसे का कलेक्शन कर मारूफपुर बैंक में जमा करने के लिए जा रहीं थीं। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा उनका 3 लाख 62 हजार रुपए का बैग छीन कर फरार हो गए।
वहीं इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बलुआ थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई है, जिसकी जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर विधि कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*