सोनहुल गांव निवासी रोहित विश्वकर्मा को बंधक बनाकर लूट मामले की जांच शुरू
दो लाख रुपए नगद समेत जेवरात की लूट
पीड़िता की तहरीर पर चकिया कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच
नकाबपोश दो बदमाशों पर लूट का आरोप
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली के पास नकाबपोश बदमाशों ने नगर से सटे सोनहुल गांव निवासी रोहित विश्वकर्मा को बंधक बनाकर आलमारी में रखे दो लाख रुपए नगद समेत जेवरात लूट लिया। सिंचाई विभाग में धावक के पद पर कार्यरत युवक की विधवा मां धर्मशीला सोमवार की देर शाम घर पहुंची तो पुत्र को चारपाई में बंधा देख सन्न रह गई। पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार को पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
सोनहुल गांव निवासी बाबू लाल विश्वकर्मा की पत्नी धर्मशीला सिंचाई विभाग में धावक के पद पर कार्यरत है। विधवा धर्मशीला के दो पुत्रों में बड़ा पुत्र दीपक विश्वकर्मा बिक्सी (अदलहाट-मीरजापुर) मकान निर्माण के हो रहे कार्य को देखने गया था। घर में सिर्फ छोटा पुत्र रोहित विश्वकर्मा था। जो घटना के चंद मिनट पूर्व बाजार से घर लौटा था। घर के बाहर का दरवाजा चपका का जैसे ही कमरे में प्रवेश किया।
पीड़ित युवक के मुताबिक नकाबपोश दो बदमाश पहुंचे और युवक के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। इससे वह जमीन पर गिर पड़ा। समीप स्थित सीकड़ में बधे कुत्ते को बदमाशों ने कपड़ा डालकर मुंह बांध दिया।वही युवक को आंगन में लगे पिलर व चारपाई से बांध दिया। बदमाश घर में रखे रुपए व जेवरात को लेकर पूछताछ करने लगे। इनकार करने पर बदमाशों ने युवक की जबरदस्त पिटाई कर दी और घर को खंगालते हुए आलमारी की चाबी खोज निकाली और आलमारी में रखे दो लाख रुपए नगद सहित सोने का दो झुमका लेकर चंपत हो गए।
देर शाम घर पहुंची विधवा ने पुत्र को आंगन में औधे मुंह पड़े होने के साथ ही चारपाई व पिलर में बधा देख अवाक रह गई। कुछ दूर कुत्ता भी बधा हुआ था। रस्सी से बंधे पुत्र व कुत्ते को मुक्त करते हुए बाहर निकलकर शोर मचाने लगी। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लोकनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना नगर चौकी पुलिस को दी गई पर रात्रि में पुलिस मौके पर पहुंचना मुनासिब नहीं समझी। पीड़ित की तहरीर पर नगर चौकी प्रभारी दिनेश पटेल पहुंचे और तहकीकात में जुट गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*