जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लुटेरी दुल्हन गैंग में शामिल था पुष्कर रस्तोगी, बनाता था फर्जी आधार कार्ड

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में लुटेरी दुल्हन के मामले में सम्मिलित पुष्कर रस्तोगी को सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र की पुलिस व एसओजी टीम ने हिरासत में ले लिया है।
 
 

 सकलडीहा तहसील के पास से पुष्कर रस्तोगी अरेस्ट

पुलिस कर रही मामले में पूछताछ

मामले में सकलडीहा पुलिस ने की एक और गिरफ्तारी

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील इलाके में भी लुटेरी दुल्हन और उससे जुड़े लोगों के तार जुड़ते नजर आ रहे हैं। विकासखंड सकलडीहा के तहसील परिषद के बगल में सीएससी चलाने वाले पुष्कर रस्तोगी को सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने लुटेरी दुल्हनों की फोटो एडिट करके आधार कार्ड बनाने के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए बताया कि इस रैकेट में कई लोग शामिल थे। उसी कड़ी में पुष्कर रस्तोगी से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि पुष्कर रस्तोगी की पत्नी का नाम गुंजा रस्तोगी भी इस मामले में संलिप्त है। वह भी उनके इस कृत्य  में पूरी तरह से शामिल बतायी जा रही है, जिसने पुलिस को हर तरह से बहकावे  में लाने  का प्रयास किया और पुलिस को काफी देर तक इधर उधर बहकाती रही। अपने इस जलसाजी के कारनामे को छुपाने के लिए वह भी हर तरह का प्रयास करने की कोशिश करती दिख रही है।

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में लुटेरी दुल्हन के मामले में सम्मिलित पुष्कर रस्तोगी को सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र की पुलिस व एसओजी टीम ने हिरासत में ले लिया है।
 
आपको बता दें कि मंगलवार को लुटेरी दुल्हन के गिरोह को संरक्षण देने वाले सिपाही अनुज कुमार सिंह को गिरफ्तार किये जाने के बाद उसी क्रम में सर्विलांस की टीम व  सकलडीहा कोतवाली पुलिस के सहयोग से सकलडीहा क्षेत्र के इस कंप्यूटर संचालक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की जा रही है।

इस संबंध में सकलडीहा क्षेत्राधिकारी रघुराज ने बताया कि संबंधित मामले में पुष्कर रस्तोगी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मामले में और भी जानकारी मिलने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*