शादीशुदा महिला के लव, किडनैप, सेक्स जैसे और कई घटनाओं से भरपूर है मामला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
धनबाद के हाईप्रोफाइल दोस्ती, प्यार और धोखा मामले का मुख्य आरोपी कोयला कारोबारी शुक्रवार को चंदौली जिले में ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया गया है। बीसीसीएल के सेवानिवृत्त निदेशक की बेटी से जुडे इस मामले में कोयला कारोबारी को पुलिस दो महीने से खोज रही थी। निदेशक की शादीशुदा बेटी ने कोयला कारोबारी पर पहले दोस्ती करने फिर प्रेमी समेत उसका अपहरण कर दिल्ली में रेप करने का आरोप लगाया था। झारखंड पुलिस की सूचना पर आरपीएफ ने पीडीडीयू जंक्शन (मुगलसराय स्टेशन) से कोयला कारोबारी बादल गौतम को गिरफ्तार किया है।
धनबाद में बीसीसीएल के सेवानिवृत्त निदेशक की बेटी ने तेतुलतल्ला निवासी कोयला कारोबारी बादल गौतम के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बैंक मोड़ पुलिस को बताया कि बादल उसे और उसके प्रेमी संकेत कृष्णानी को अगवा कर दिल्ली ले गया और कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। दस लाख रुपया व लाखों का जेवरात भी ले लिया।
इसके बाद पुलिस ने बादल पर दुष्कर्म, अपहरण व रंगदारी का मामला दर्ज किया था। बादल धनबाद का चर्चित कोयला व्यापारी है। वह खुद को झारखंड के डीजीपी का नजदीकी बताता रहता है।
11 जुलाई को दोस्त के साथ कोलकाता से भागी थी पीड़िता
बादल पर ही पूर्व बीसीसीएल के पूर्व अधिकारी की बेटी को कोलकाता से बहला-फुसलाकर अपने दोस्त संकेत कृष्णानी के साथ भगाने का आरोप लग रहा था। संकेत व बादल में दोस्ती थी, मगर बाद में दरार पड़ चुकी थी। अधिकारी की शादीशुदा बेटी अपने पति को छोड़ संकेत के साथ घर बसाना चाहती थी।
वह कोलकाता से पति का घर छोड़कर लाखों रुपये और जेवरात लेकर संकेत व बादल के साथ चली गई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से तलाक लेना चाहती थी। इसी बीच उसकी मुलाकात संकेत से हुई। उससे भावनात्मक सहयोग मिला। एक दिन उससे शादी की बात की। इसी साल 11 जुलाई को संकेत दो लाख रुपये और पुश्तैनी गहने लेकर बादल के साथ कोलकाता आ गया।
बादल के कहने पर संकेत ने पीड़िता को जेवर और रुपये लेकर आने को कहा। फिर बादल ने जेवर-रुपये अपने पास रख लिया। इसके बाद पीड़िता, बादल, संकेत और उसका ड्राइवर सतपाल यादव गाड़ी से निकले। जामताड़ा में सभी सतपाल के घर ठहरे। 14 जुलाई को बादल ने अपनी गाड़ी वहीं छोड़ दी और उनकी गाड़ी से दिल्ली चला गया।
बादल ने दोस्त से दगाबाजी कर दिल्ली में किया दुष्कर्म
दिल्ली में बादल ने अपने दोस्त अभिषेक राय के फ्लैट में उन्हें ठहराया। इस दौरान अभिषेक और संकेत को सामान लाने मार्केट भेज दिया और अकेला पाकर उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। धमकी भी दी कि उसका व संकेत का अपहरण कर लिया गया है। संकेत का पिता 25 लाख रुपये लाकर देगा तभी दोनों को मुक्त करेगा। यह भी कहा कि संकेत के पीछे अपने शूटरों को लगा दिया है।
पीड़िता ने कहा कि संकेत की जान खतरे में थी, इसलिए चुपचाप बादल की ज्यादती बर्दाश्त कर रही थी। बादल उसे और संकेत को अलग-अलग जगहों पर ले गया और मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया। वह संकेत के भाई को वाट्सएप कॉल कर 25 लाख रुपये मांग रहा था। लॉकडाउन का हवाला देते हुए वह आठ लाख रुपये देने को राजी हो गया जिसे लेने बादल ने अपनी प्रेमिका को बरटांड़ भेजा था।
आईपीएस अधिकारियों के साथ तस्वीर का करता था इस्तेमाल
बादल गौतम काफी शातिर है। वह झारखंड के आईपीएस अधिकारियों के साथ मौका देखकर तस्वीर खिंचवाता है। फिर प्रभाव जमाने के लिए तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करता है। इस झांसे अच्छे-अच्छे घरों की लड़कियां भी आ जाती हैं। फिर शुरू होती है लड़कियों की बर्बादी की कहानी। बादल गौतम द्वारा ब्लैकमेल करने की कहानी से जुड़ी एक एफआइआर दिल्ली में हुई है। यह प्राथमिकी बादल के दोस्त अभिषेक राय ने कराई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*