जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मझवार गांव में लड़की भगाने वाला आफताब अरेस्ट, शादी के नाम पर पड़ोस की लड़की लेकर हुआ था फरार

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आफताब अली पुत्र स्व. मोहम्मद जलील बताया जा रहा है। यह मझवार गांव का रहने वाला है। यह पड़ोस की लड़की से कई सालों से प्रेम कर रहा था और उसे शादी के नाम पर भगा लिया।
 

चंदौली जिले के मझवार गांव का मामला

नाबालिग के अपहरण करने का मामला दर्ज

चंदौली पुलिस ने किया अरेस्ट

चंदौली कोतवाली इलाके में विवाह करने के नाम पड़ोस की लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले पर नाबालिग के अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में भगाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके द्वारा पड़ोस की दूसरे धर्म की लड़की भगाए जाने पर गांव में तनाव बढ़ गया था, जिससे गांव में फोर्स तैनात करनी पड़ी थी।

      
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 06.01.2024 को अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में जुर्म जरायम रोकथाम तथा क्षेत्र में घटित घटनाओं का कुशल अनावरण करने में थाना चन्दौली पुलिस द्वारा दिनांक 03.01.2023 को पीडिता को शादी के लिये झांसा देकर भगाने वाले अभियुक्त को आज दिनांक 06.01.2024 को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आफताब अली पुत्र स्व. मोहम्मद जलील बताया जा रहा है। यह मझवार गांव का रहने वाला है। यह पड़ोस की लड़की से कई सालों से प्रेम कर रहा था और उसे शादी के नाम पर भगा लिया। 23 वर्षीय आफताब को पुलिस ने  मुकदमा अपराध संख्या 04/24 धारा 366/376 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल गगन राज सिंह, निरीक्षक दयाराम गौतम, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, राजकुमार तिवारी व सिपाही इन्द्रजीत प्रजापति शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*