जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ऑटो में घर जा रहे प्रेमी-प्रेमिका के बीच कहासुनी, गुस्से में चापड़ मारकर भाग गया प्रेमी

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी में मंगलवार की शाम आटो सवार प्रेमी ने प्रेमिका से विवाद के बाद चापड़ से हमला करने की खबर के बाद से हडकंप मच गया है
 

ऑटो में घर जा रहे प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद 

गुस्से में चापड़ मारकर भाग गया प्रेमी

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के डांडी में मंगलवार की शाम आटो सवार प्रेमी ने प्रेमिका से विवाद के बाद चापड़ से हमला करने की खबर के बाद से हडकंप मच गया है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने घायल प्रेमिका को अस्पताल में उपचार कराया। वहीं आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी हुयी है।

बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के गाजीपुर के रहने वाले प्रेमी प्रेमिका पहले से ही शादीशुदा हैं, लेकिन कुछ दिनों से वाराणसी चौकाघाट क्षेत्र में किराए की मकान में रहते हैं। मंगलवार की शाम दोनों आटो पर सवार होकर मुगलसराय से वाराणसी जा रहे थे। इस दौरान आटो से वह जैसे ही डांडी पहुंचे। किसी बात पर दोनो में विवाद हो गया। इससे नाराज प्रेमी प्रेमिका पर चापड़ से हमला कर दिया। इससे महिला घायल हो गई। 


मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल संजय मिश्रा ने बताया कि घायल महिला का उपचार करा दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*