जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

असलहा लेकर घूम रहे मगन राम को इलिया पुलिस ने भेजा जेल

इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास 315 बोर का एक अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस पाया गया।
 

  इलिया पुलिस ने मालदह नहर तिराहा के पास पकड़ा

चेकिंग के दौरान कट्टे व कारतूस के साथ गिरफ्तार

बिहार का रहने वाला है शातिर मगन राम 


चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत मालदह नहर तिराहा के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अदद अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

  बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर स्थानीय पुलिस गौ तस्करों तथा शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए मंगलवार की देर शाम मालदह तिराहा के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास 315 बोर का एक अवैध तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस पाया गया। जिस पर पुलिस ने मगन राम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी।

   थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि अवैध तमंचा तथा जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया मगन राम बिहार प्रांत के कैमूर जिला अंतर्गत पतेरी गांव का निवासी है। जिसे 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उपनिरीक्षक अच्छे लाल यादव, अविनाश यादव, रमेश यादव रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*