सड़क पर जानवर से बचने में नहर में चली गयी महेन्द्र बिंद की बाइक, मौके पर ही मौत
सड़क पर जानवर से बचने में
नहर में चली गयी महेन्द्र बिंद की बाइक
मौके पर ही हो गयी मौत
चंदौली जिले के पीथापुर गांव निवासी महेंद्र बिंद अपने ननिहाल से आ रहे थे कि अचानक सड़क पर एक छुट्टा जानवर आ गया। इससे इनकी बाइक डगमगा गयी। जानवर से बचाने की कोशिश में अनियंत्रित बाइक के नहर में पलट गयी। इससे उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
आपको बता दें कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव के निवासी महेंद्र बिंद (23 वर्ष) अपने ननिहाल से शुक्रवार को सायंकाल अपने घर की ओर आ रहा था कि धीना थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद ड़हिया गांव के समीप नहर पर घूम रहे छुट्टा पशु के बीच में आ जाने से बचते बचते बाइक अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
कहा जा रहा है कि उसकी बाइक पर साथ में बैठा उनके मामा का लड़का बृजेश कुमार लड़का बाल-बाल बच गया। मृतक को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*