मुगलसराय पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ मनीष जायसवाल को दबोचा

मुगलसराय पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली सफलता
युवक के पास से बरामद .315 बोर देशी तमंचा
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मनीष जायसवाल के रूप में हुई
पूर्व में NDPS एक्ट के तहत दर्ज है मुकदमा
चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सपा कार्यालय, जीटी रोड के पास एक वांछित युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध देशी तमंचा बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह की टीम ने यह कार्रवाई की।

शुक्रवार को पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर सपा कार्यालय जीटी रोड के पास घेराबंदी की और वहां मौजूद एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर बरामद हुआ। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान मनीष जायसवाल पुत्र स्वर्गीय राम अवध निवासी पराहुपुर, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली के रूप में हुई। उसकी उम्र करीब 26 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त मनीष जायसवाल का आपराधिक इतिहास भी है। उसके खिलाफ पूर्व में थाना मुगलसराय में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 0340/22 दर्ज है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर करीब 1:30 बजे उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान और कड़ा किया जाएगा ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके और लोग बेखौफ होकर जीवन यापन कर सकें।
इस गिरफ्तारी व कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी, चौकी प्रभारी कुडा बाजार, हेड कांस्टेबल नंदलाल सरोज, कोतवाली मुगलसराय शामिल रहें ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*