40 किलो से अधिक चोरी की केबल के साथ युवक गिरफ्तार, अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता

बरहुली मोड़ के पास चेकिंग के दौरान पकड़ा गया चोर
वाराणसी में करता था चोरी के माल की सप्लाई
बबुरी इलाके का रहने वाला है मनीष कुमार
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनन्त चन्द्रशेखर तथा क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में अपराध पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अलीनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अलीनगर थाना क्षेत्र के बरहुली मोड़ के पास पुलिस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उसके कब्जे से 40 किलो 750 ग्राम चोरी की केबल बरामद की है।

अभियुक्त की पहचान मनीष कुमार पुत्र छोटू खरवार (उम्र 23 वर्ष), निवासी बहुआरे थाना बबुरी, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 245/2025, धारा 317(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।

रामनगर में करता था चोरी का सामान सप्लाई
पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह चोरी की गई केबल को वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचता था। केबल की अच्छी कीमत मिलने के कारण वह लगातार इस अवैध कार्य में संलिप्त रहा। पुलिस अब इस नेटवर्क की विस्तृत जांच कर रही है कि आरोपी किसी गिरोह से जुड़ा है या अकेले ही इस कार्य को अंजाम दे रहा था।
पुलिस टीम की तत्परता से कामयाबी
इस सफल कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव, हेड कांस्टेबल लालचन्द्र यादव, कांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार और कांस्टेबल दीपक साहू की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहते हुए कहा कि जनपद में चोरी और आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। अलीनगर पुलिस की इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जनपद चंदौली में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने में प्रशासन गंभीर है। जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*