जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट, लात-घूंसे से एक युवक घायल,मुगलसराय पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

आपको बता दें  वर्ष 2020 मेड़ के विवाद में हुई मारपीट के दौरान महादेवपुर गांव में नजमा बेगम की मौत गई थी । तब से गांव में रहने वाले दो परिवारों में दुश्मनी हो गई
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में महादेवपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार शाम जमकर लात-घूंसे चले । इस दौरान एक युवक घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीन लोगों को पकड़कर कोतवाली ले आई । दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई ।

आपको बता दें  वर्ष 2020 मेड़ के विवाद में हुई मारपीट के दौरान महादेवपुर गांव में नजमा बेगम की मौत हो गई थी । तब से गांव में रहने वाले दो परिवारों में दुश्मनी हो गई । मृतका की पुत्री रौशन आरा ने बताया कि उसका भाई मोहम्मद आरिफ गुरुवार की शाम घर आ रहा था तभी गोपाल अनीश और रामकरण मुकदमे में सुलह समझौते का दबाव बनाने लगे । उसके नहीं मानने पर तीनों ने मिलकर इससे मारपीट कर घायल कर दिया ।

 वहीं  दूसरी तरफ से सोनी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि शाकिर और उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की । जिसके बाद मामला मुग़लसराय कोतवाली तक जा पंहुचा।

 इस  संबंध में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने शाकिर, अनीश और रामकरण को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*