बकरी चराने के विवाद में हॉकी डंडे से जमकर मारपीट, आधा दर्जन से अधिक घायल
धानापुर थाना इलाके के सिहावल गांव की घटना
जानिए कैसे बढ़ा विवाद
बवाल करके भागने वालों की गाड़ियां भी तोड़ी गयीं
चंदौली जिले के धानापुर थाना इलाके के सिहावल गांव में बकरी चराने के विवाद में शुक्रवार को देर शाम हॉकी डंडे से जमकर मारपीट होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इस मामले में बताया जा रहा है कि महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए हैं। पुलिस घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। वहीं दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर मामला दर्ज कराने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि गांव निवासी फौजदार के घर के बच्चे लालजी के खेत की तरफ बकरी चरा रहे थे। मना करने पर लालजी के घर के बच्चों से विवाद हो गया। लोगों ने मामला शांत करा दिया। देर शाम लगभग 7 बजे फौजदार के तरफ से शाम को 5-6 बाइक से 12 की संख्या में युवक हाकी डंडा लेकर पहुंचकर लालजी के घर पर हमला बोल दिए। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। यह देख ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया और भागते समय दो बाइकें छूट गयीं, जिसे भी भीड़ ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
मारपीट में एक पक्ष से लालजी (70), लक्ष्मण (30), राम प्रवेश (21), चंद्रावती(35), चंदा (28) घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष से आनंद (18)और भोलू कुमार (17)घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई ।
इस बवाल के बाद मौके पर पहुंची ने कार्रवाई शुरू की है। इस बारे में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। इसमें कई और लोगों को चिन्हित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*