जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुरानी रंजिश की को लेकर हो गया मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

भुड़कुड़ा गांव में एक पक्ष के पवन कुमार की 5 वर्षीय बेटी प्रतिभा गांव के सिवान में शौच करने के लिए गई थी। इसी बीच दूसरे पक्ष के सुदामा की लड़की आकांक्षा प्रतिभा को देख गाली गलौज देने लगी।
 

भुड़कुड़ा गांव मारपीट में दो की हालत गंभीर

जिला अस्पताल रेफर

  4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत भुड़कुड़ा गांव में शुक्रवार की देर शाम पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष के लोगों ने गोलबंद होकर दूसरे पक्ष के एक महिला सहित छह लोगों को लाठी डंडे से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। सभी घायलों को उपचार हेतु शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जिसमें दो की हालत गंभीर रहने पर चंदौली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 बताते चलें कि भुड़कुड़ा गांव में एक पक्ष के पवन कुमार की 5 वर्षीय बेटी प्रतिभा गांव के सिवान में शौच करने के लिए गई थी। इसी बीच दूसरे पक्ष के सुदामा की लड़की आकांक्षा प्रतिभा को देख गाली गलौज देने लगी। इतना बात पर सुदामा पवन के घर जाकर गाली गलौज देने लगा, विरोध करने पर पवन को दौड़ा लिया।

 तब तक एक दर्जन की संख्या में रहे सुदामा के घर वाले गोलबंद होकर पवन के घर पर लाठी डंडा, राड,लेकर पहुंच गए। और मौके पर रहे भगवानदास (53 वर्ष), समज्ञा (47 वर्ष), कमलावती (54 वर्ष), श्यामसुंदर (58 वर्ष), उमेश (26 वर्ष), पवन कुमार (28 वर्ष) को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज हेतु शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंचाया गया।

 जहां भगवान दास तथा समज्ञा का हालत गंभीर रहने पर डॉक्टरों ने दोनों को चंदौली स्थित जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में पवन कुमार की तहरीर पर एक पक्ष के कुल 11 लोगों के विरुद्ध धारा 147,148, 323, 504,506 के तहत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले में पुलिस 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

  थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि मारपीट के मामले में घायल की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। शीघ्र ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*