जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़ौरा गांव के पास कार बाइक की टक्कर के बाद विवाद, हिरासत में लोग

यशपाल द्वारा बुलाए तीन लोगों ने मिल कर कार में बैठे सभी लोगों को मारा पीटा, जिससे उनरे हाथ पैर में चोटें आईं है  तथा मारपीट के दौरान महिला के पहने हुए जेवर व पर्स भी छीनकर भाग गए हैं। 
 

कार व बाइक की टक्कर के बाद कार सवारों से मारपीट

कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हिरासत में लेकर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई


चंदौली जिले के शहाबगंज थाना के बड़ौरा गांव में शुक्रवार को दोपहर में करीब 12.30 बजे दिन में एक कार  (GJ 05 JA 6628) की दुपहिया वाहन (UP 67 N 6299) के साथ  टक्कर हो गयी। जिसके बाद बाईक सवार यशपाल पुत्र रमेश भारती ने फोन करके अपने कई परिचितों को बुलाकर कार सवार लोगों के साथ मारपीट व छिनैती की घटना को अंजाम दिया।

 

इस घटना के दौरान बड़ौरा गांव के रहने वाले आदित्य कुमार पुत्र रमेश भार, धनराज पुत्र रमेश भारती  तथा रमेश भारती पुत्र राजाराम ने कार में बैठे आजाद सिंह पुत्र  हौशिला सिंह की पुत्री अनिता सिंह के साथ मारपीट की और उनके पास से जेवर व पैसे भी छीन लिए।  
यशपाल द्वारा बुलाए तीन लोगों ने मिल कर कार में बैठे सभी लोगों को मारा पीटा, जिससे उनरे हाथ पैर में चोटें आईं है  तथा मारपीट के दौरान महिला के पहने हुए जेवर व पर्स भी छीनकर भाग गए हैं। 

 

इस शिकायत के बाद पुलिस आदित्य कुमार पुत्र रमेश भारती, धनराज पुत्र रमेश भारती राजाराम के खिलाफ शहाबगंज थाने में  मुकदमा अपराध संख्या 39/23 धारा 323/379/427/504 आईपीसी में पंजीकृत किया गया है। इसके साथ ही यशपाल और रमेश भारती पीएचसी शहाबगंज में भर्ती हैं जिनका पुलिस निगरानी में उपचार हो रहा है। बाद उपचार विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही आदित्य कुमार पुत्र रमेश भारती, धनराज पुत्र रमेश भारती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले में नियमानुसार कार्रवाई की बात कही जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*