फेसबुक की स्टेटस पर पीट दिया करते हैं दबंग, जानिए दांत तोड़ने वाले दबंगों की कहानी
फेसबुक स्टेटस पर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना
लगाने वाले दलित की जमकर हुयी पिटाई
अब दबंगों पर पुलिस करेगी कार्रवाई
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के डेवढिल गांव में एक दलित युवक को कुछ मनबढ़ किस्म के दबंगों ने इस बात पर मारना पीटना शुरू कर दिया, क्योंकि उसने अपने फेसबुक स्टेटस पर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना लगा रखा था। यह बात गांव के दबंग लोगों को नागवार गुजरी और उसे बुलाकर जमकर पीटा। घायल युवक के परिजनों ने चंदौली कोतवाली में पहुंचकर अपनी तहरीर दी है और पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि डेवढ़िल गांव के पूर्व प्रधान राजेंद्र राम का पुत्र वैभव चंद्र गौतम ने अपने फेसबुक पर भोजपुरी का पवन सिंह के बाहुबली के गाने की स्टेटस लगा रखी थी। गांव के कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने वैभव को बुलाकर बुरी तरह से मारा। मारपीट के दौरान वैभव के दांत टूट गए और वह लहूलुहान हो गया।
जैसे ही इस घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को हुई। तत्काल उसको लेकर सदर कोतवाली पहुंचे। परिजनों ने चंदौली कोतवाल राजीव कुमार सिंह को घटना के बारे में पूरी जानकारी देने के साथ-साथ लिखित ताहिर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं चंदौली पुलिस में तहरीर मिलने के बाद हलका इंचार्ज विजय राज को मामले की जांच पड़ताल करने के साथ-साथ मनबढ़ किस्म के लोगों पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। इस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*