जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भूमि विवाद में चले लाठी-डंडे, दो महिलाएं जख्मी

शनिवार को सुबह उनकी पत्नी नूरेसा और पुत्री समीना खेत में काम पर लगे हुए थे। ‌इस बीच पड़ोसी शोएब वहां पहुंचा।  कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडे भी चल गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।
 

 चकरघट्टा थाना क्षेत्र के भैसौड़ा गांव की घटना

भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट

घायलों को सीएचसी नौगढ़ में कराया गया भर्ती

चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गांव भैसौड़ा में भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते दोनों ओर से लाठी-डंडे चल चल पड़े। एक महिला का हाथ फैक्चर हो गया। इसमें, दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी नौगढ़ में भर्ती कराया। कार्रवाई के लिए दोनों पक्षों की ओर से तहरीर दी गई है।

मामले में बताया जा रहा है कि चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गांव भैसौड़ा निवासी इमामुद्दीन से भूमि को लेकर काफी दिनों से  विवाद चल रहा है। आए दिन कहासुनी होती रहती है। शनिवार को सुबह उनकी पत्नी नूरेसा और पुत्री समीना खेत में काम पर लगे हुए थे। ‌इस बीच पड़ोसी शोएब वहां पहुंचा।  कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडे भी चल गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ।

 लाठी-डंडे के वार से इमामुद्दीन (48) समीना (22)  गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि नूरेसा (20) का एक हाथ फैक्चर हो गया। समीना के चेहरे  पर गंभीर जख्म हो गए। चीख- पुकार सुनकर बीच-बचाव करने गए सुलेमान (50) का लाठी के वार से सर फट गया और हाथ भी चोटिल हो गया।

इसके बाद कार्रवाई के लिए दोनों पक्ष थाना चकरघट्टा पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया। बाद में दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*