जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

माल्दह गांव में भूमि विवाद में चटकी लाठियां, आधा दर्जन लोग घायल

इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से पडे तहरीर के आधार पर कुल एक दर्जन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 

इलिया थाना अंतर्गत माल्दह गांव में भूमि विवाद

दोनों पक्ष के एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 चंदौली जिला के इलिया थाना अंतर्गत माल्दह गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के कुल आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार शहाबगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से पडे तहरीर के आधार पर कुल एक दर्जन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

  बताते चलें कि माल्दह गांव के शत्रुघ्न चौबे तथा लवकुश चौबे पट्टीदार हैं। शुक्रवार की देर शाम खेत में ट्रैक्टर से हल जुताई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। जिसमें दोनों पक्ष से गाली गलौज शुरू हो गयी। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से लाठी,डंडा और राड निकल आए, और जमकर मारपीट हो गई।

 जिसमें एक पक्ष के जय प्रताप तथा दूसरे पक्ष के सोनू, लवकुश, श्याम करण, मनोज चौबे, मोनू चौबे घायल हो गए। इस मामले में जय प्रताप की ओर से पडे तहरीर के आधार पर 5 लोगों के विरुद्ध धारा 147, 323, 504, 506, 427 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के लवकुश चौबे की ओर से पडे तहरीर के आधार पर 7 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

   थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग ने बताया की मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की ओर से पडे तहरीर के आधार पर कुल एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*