जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर इलाके में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, दांतों से काट लिया कान

अलीनगर थाना अंतर्गत नीबूपुर गांव में गली को रास्ते को लेकर लाठी डंडा से दो पक्षों में मारपीट होने लगी। वहीं प्रथम पक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गांव की सामाजिक रोड प्रधान बनवा रहे थे।
 

जफरपुरवा चौकी अंतर्गत नीबूपुर गांव की घटना

अलीनगर पुलिस ने 12 लोगों पर मुकदमा किया दर्ज

जानिए किस बात पर होने लगी थी मारपीट

चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र जफरपुरवा चौकी अंतर्गत नीबूपुर गांव  में शुक्रवार की सुबह गली के रास्ते को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। वहीं एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति का दांत से कान काट लिया गया। इसी का बाद बवाल बढ़ा था। मामले में दोनों पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर अलीनगर पुलिस 12 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

आपको बता दें कि अलीनगर थाना अंतर्गत नीबूपुर गांव में गली को रास्ते को लेकर लाठी डंडा से दो पक्षों में मारपीट होने लगी। वहीं प्रथम पक्ष आशीष कुमार ने बताया कि गांव की सामाजिक रोड प्रधान बनवा रहे थे। वहीं गांव का रामविलास मौर्य रोड पर कच्ची दीवार खड़ा कर लिया था। जिसको लेकर  प्रधान ने लेखपाल बुलाकर गली की नापी कराई तो रामविलास मौर्य का घर भी गली में आ गया।

इस दौरान प्रधान ने रामविलास से कहा कि जो रोड पर दीवाल कच्ची खड़ी है, उसको गिरा दो। इसे गांव के लोगों का रास्ता आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। इसी दौरान मेरे बड़े भाई खड़े थे। विपक्षी कर लोगों ने भाई को भद्दी भद्दी गाली देते हुए उनके ऊपर हाथ छोड़ दिया। जब छोटा भाई लड़ाई को छुड़वाने गया तो धारदार हथियार से मारने लगे। विपक्षी ने मेरे छोटे भाई को अपने दांत से उसका कान काट लिया और जाते समय जान से मार कर खत्म कर देने की धमकी देते हुए चले गए।  मौके पर मारपीट में मेरा भाई राजकुमार की सोने का चैन भी कहीं गिर गयी, जो अभी तक नहीं मिली है।

इस संबंध में अलीनगर प्रभारी शेषधर पाण्डेय ने बताया कि गली को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हुई है, जिसमें दोनों पक्ष की तहरीर पर कुल 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*