जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में पेट्रोल पंप पर मैनेजर से मारपीट और लूट का मामला, प्रधान के बेटे समेत 4 पर केस दर्ज

आरोपियों ने मैनेजर और सेल्समैन की पिटाई की। इतना ही नहीं, मैनेजर का सोने का लॉकेट और स्मार्टफोन भी छीन लिया।
 

पेट्रोल पंप पर ईंधन भराने को लेकर शुरू हुआ विवाद

मैनेजर शिशिर सिंह पर एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने किया हमला

हमले में मैनेजर का स्मार्टफोन और सोने का लॉकेट छीना गया

प्रधान के बेटे समेत चार आरोपियों पर केस दर्ज

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र में मुरापुर स्थित पेट्रोल पंप पर 20 मई को हुई मारपीट का मामला सामने आया है। पेट्रोल पंप संचालक बजारी सिंह के मुताबिक, ईंधन लेने आए कुछ लोगों ने सेल्समैन से विवाद किया।

आपको बता दें कि मैनेजर शिशिर सिंह उर्फ पंकज के मौके पर पहुंचने पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मैनेजर और सेल्समैन की पिटाई की। इतना ही नहीं, मैनेजर का सोने का लॉकेट और स्मार्टफोन भी छीन लिया।

पंप संचालकों में डर का माहौल

बताते चलें कि पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पैतृक गांव भभौरा के ग्राम प्रधान अवधेश सिंह यादव का पुत्र रुद्र प्रताप भी शामिल है। अन्य आरोपी एस सिंह, निखिल यादव और राज शेख हैं।

ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर वेलफेयर एसोसिएशन ने एसपी को पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने बताया कि इस पेट्रोल पंप पर यह तीसरी मारपीट की घटना है। इससे पंप संचालकों में डर का माहौल है। चकिया कोतवाल अतुल कुमार के अनुसार जांच में कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*