जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

आखिर क्यों होती हैं सैयदराजा-जमानिया मार्ग पर मारपीट की घटनाएं, कहीं मनबढ़ों का आतंक तो नहीं

सैयदराजा रेलवे क्रासिंग से लेकर जेवरियाबाद तक कई जगह राहगीरों से मारपीट की कई घटनाएं होने की शिकायतें सुनने में आ रही हैं। भुक्तभोगियों ने सैयदराजा थाना में मुकदमा भी दर्ज कराया था।
 

 सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई घटनाएं

मनबढ़ों के आतंक से परेशान हैं लोग

कुछ घटनाओं की थाने में हुयी है शिकायत

चंदौली जिले के सैयदराजा-जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर मनबढ़ों के द्वारा अक्सर लोगों को परेशान किया जाता है और मारपीट की जाती है। सैयदराजा थाना क्षेत्र के ये लोग राहगीरों से अकारण ही मारपीट करते रहते हैं। मंगलवार को तीन लोगों की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी थी, जिसमें एक व्यक्ति दूसरे शहर के कमाकर जब अपने घर लौट रहा था तो उसके साथ मारपीट की गयी।

सैयदराजा रेलवे क्रासिंग से लेकर जेवरियाबाद तक कई जगह राहगीरों से मारपीट की कई घटनाएं होने की शिकायतें सुनने में आ रही हैं। भुक्तभोगियों ने सैयदराजा थाना में मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस ने किसी के खिलाफ न तो कार्रवाई की और न ही गश्त बढ़ाई, जिससे  मनबढ़ों पर नकेल नहीं कसी जा सकी।

मंगलवार को दो जगहों पर शरारती तत्वों ने चार लोगों से मारपीट की। सैयदराजा रेलवे क्रासिंग के समीप घटी एक स्कूली छात्र की पिटाई की गई जबकि देर शाम जेवरियाबाद गांव के पास बरहनी निवासी तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। मोपेड और बाइक जा रहे दो लोगों की पिटाई की गई। चार माह बाद दूसरे शहर से कमाकर कर लौट रहे बरहनी के युवक को वाहन से खींचकर पीटा गया। उन्होंने सैयदराजा थाने में तहरीर दी है।

पुलिस को इस तरह की घटनाओं की सच्चाई परखने के साथ-साथ ऐसे लोगों पर एक्शन लेना चाहिए, ताकि पुलिस की गश्त व सक्रियता का लोगों पर असर दिखे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*