जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

तलवार से केक काटने वाला गया जेल, दिन में काटा केक, रात कटेगी हवालात में

इसीलिए पुलिस ऐसा करके दहशत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करती है। इसी मामले में अलीनगर पुलिस ने भी एक युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।
 

माता प्रसाद नाम के दिव्यांग युवक की हरकत

अलीनगर थाने के काशीपुरा नयी बस्ती का रहने वाला है युवक

 हिरासत में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू

चंदौली जिले की अलीनगर थाना इलाके में एक युवक का जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुआ तत्काल अलीनगर पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

mata prasad arrested

 अक्सर देखा जा रहा है कि कुछ लोग अति उत्साह में अपना जन्मदिन मनाने के लिए खेत काटने के लिए ऐसे शस्त्रों का उपयोग करते हैं जिसे गैरकानूनी माना जाता है और वाहवाही में ऐसी तस्वीरें और वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर जारी करते हैं। इसीलिए पुलिस ऐसा करके दहशत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही करती है। इसी मामले में अलीनगर पुलिस ने भी एक युवक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया युवक माता प्रसाद  है। यह पैर से दिव्यांग है। यह अलीनगर थाने के काशीपुरा नयी बस्ती का रहने वाला है। यह 23 अप्रैल को उसका जन्मदिन था और उसने ढ़ाई बजे दिन में केक काटा था और उसका वीडियो वायरल कर दिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*