जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थाना धीना पुलिस को बड़ी सफलता, वारण्टी अभियुक्त मीता यादव गिरफ्तार

थाना धीना पुलिस को सोमवार सुबह एक अहम सफलता मिली। पुलिस ने ग्राम भैसा कला निवासी मीता यादव पुत्र स्व. सद्दू यादव को उसके आवास से गिरफ्तार किया।
 

मीता यादव के विरुद्ध 2020 में दर्ज था मारपीट का मुकदमा

सुबह पौने 9 बजे गांव भैसा कला से की गई गिरफ्तारी

न्यायालय ने जारी किया था वारंट

चंदौली जनपद में वांछित और वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना धीना पुलिस को सोमवार सुबह एक अहम सफलता मिली। पुलिस ने ग्राम भैसा कला निवासी मीता यादव पुत्र स्व. सद्दू यादव को उसके आवास से गिरफ्तार किया।

आपको बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे (IPS) के निर्देश पर की गई, जिनके आदेशानुसार जिले भर में वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज द्वारा की जा रही है।,  

बताते चलें कि मीता यादव के विरुद्ध वर्ष 2020 में थाना धीना में धारा 323, 504 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत था, जिसके संबंध में माननीय न्यायालय सिविल जज (जू.डी./एफटीसी-द्वितीय), चंदौली द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

इस गिरफ्तारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने किया, जबकि कार्रवाई में उप निरीक्षक शेष कुमार राय एवं कांस्टेबल बबलू कुमार भी शामिल रहे। पुलिस टीम ने अभियुक्त को सुबह 8:40 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया और संबंधित धाराओं के तहत आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

थाना धीना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि जनपद चंदौली पुलिस अपराधियों के विरुद्ध पूरी तरह सक्रिय और सतर्क है। इस गिरफ्तारी से न केवल न्यायालय के आदेश का पालन हुआ, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की सख्ती का भी संदेश गया है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है और आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*