चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में एक वारंटी को गिरफ्तार करने में मोहर गंज के चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल ने सफलता पाई है। बताया जा रहा है कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जब पुलिस को सूचना मिली कि मेहनाज खान नाम का वारंटी इधर-उधर घूम रहा है तो मोहनगंज के चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र पटेल ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ उसके घर पर छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया और नियमानुसार के खिलाफ कार्रवाई करके न्यायालय में प्रस्तुत करने का काम किया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त का नाम मेहनाज खान पुत्र नसीमुद्दीन खान है, जो मूल रूप से धरांव थाना धानापुर का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान समय में सेमई का का पूरा, बलुआ थाना क्षेत्र में रह रहा था। बलुआ थाने के नए थाना प्रभारी ने विज्ञप्ति जारी करके गिरफ्तारी की जानकारी दी है ौर कहा है कि ऐसी कार्रवाई नियमित तौर पर की जाएगी।
आपको बता दें कि अभी अभी मिथिलेश तिवारी इलिया थाने से बलुआ आए हैं। वह काफी तेज तर्रार थाना प्रभारी बताए जाते हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*