जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात अधेड़ की हुई मौत

चंदौली जिले के पीडीडीयू रेलवे वेस्ट केबिन की समीप आज सुबह करीब 9 बजे 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है ।
 

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की हुई मौत

क्षेत्र में फैली सनसनी 

चंदौली जिले के पीडीडीयू रेलवे वेस्ट केबिन की समीप आज सुबह करीब 9 बजे 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है । वहीं शव डाउन मेन लाइन पर होने के कारण पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को 20 मिनट के लिए रोकना पड़ा । सूचना पाकर मौके पर पहुचे जीआरपी व आरपीएफ के जवानों ने शव रेल पटरी से हटाकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। जीआरपी शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई है।


बताते चलें की रेलवे वेस्ट केबिन सिकटिया गांव के समीप 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है । लोगों के अनुसार आत्महत्या बताया जा रहा है लेकिन अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है । अज्ञात व्यक्ति के ट्रेन की चपेट में आने के कारण इस डाउन की ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। वही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस खड़ी हो गई। घटना की जानकारी होने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार मय फोर्स व जीआरपी जवान पहुंच गये।


इस दौरान जवानों ने आनन फानन में शव को रेल पटरी से हटवाकर ट्रेनों का परिचालन शुरु कराया। आरपीएफ के जवानों ने शव की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की लेकिन सब की शिनाख्त नहीं हो पाई। 


वही जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*