जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो बच्चों का बाप लेकर भागा था नाबालिक लड़की, कोतवाली पुलिस ने विकास भवन के पास दबोचा

इस सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग- 258/23 धारा 363,366 भादवि से सम्बन्धित पीड़िता को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह व उपनिरीक्षक विजय राज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भभुआ बिहार से बरामद किया गया।
 

लड़की को भभुआ बिहार से किया गया है बरामद

2 बच्चों का पिता है अभियुक्त

पुलिस ने विकास भवन के पास से पकड़ा

चंदौली जिले में लड़की को पहले फुला कर भागने वाला अभियुक्त को पुलिस ने आज धर्मेंद्र को बिहार से बिहार पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके खिलाफ चंदौली कोतवाली में पीड़ित परिवार के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था।

       जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चन्दौली पुलिस ने दिनांक 22 सितम्बर को पीड़िता की मां द्वारा लिखित सूचना दी गई थी कि  मेरी नाबालिक पुत्री को एक व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। जो पहले से शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है।

इस सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग- 258/23 धारा 363,366 भादवि से सम्बन्धित पीड़िता को प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह व उपनिरीक्षक विजय राज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भभुआ बिहार से बरामद किया गया।

 उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र पुत्र लल्लू बिन्द निवासी-ग्राम नदेसर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली को  29 सितम्बर को समय करीब 13.10 बजे विकास भवन अंडरपास से गिरफ्तार कर विधिक करवाई प्रचलित है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*