जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाबलिग लड़की को लेकर फरार हुआ प्रेमी, पिता को मैसेज भेजकर दे दी धमकी

पिता को धमकी देते हुए युवक ने कहा है कि अगर इस मामले की जानकारी किसी और को दी तो वह उसकी लड़की को जान से मार देगा।
 

चकिया कोतवाली इलाके से नाबालिग लड़की गायब

पिता को फोटो भेजकर लड़के ने दी है ऐसी धमकी

पुलिस ने मुकदमा लिखकर शुरू कर दी है कार्रवाई 

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाले एक पिता ने अपनी 16 साल की नाबालिक लड़की के लापता होने की शिकायत पुलिस से की है और कहा है कि उसे उसी गांव के रहने वाले एक युवक ने बहला-फुसलाकर गायब किया है। वह उसे लेकर कहीं चला गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक सहित उसके माता-पिता के विरुद्ध नाबालिग लड़की को गायब करने का मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल की कार्यवाही शुरू कर दी है।

 चकिया कोतवाली पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार 25 जनवरी की शाम से एक नाबालिग किशोरी अपने घर से लापता है। बताया जा रहा है कि लड़की 25 जनवरी की शाम को शौचकरने के नाम पर घर से बाहर निकली थी और गांव के ही रहने वाले एक युवक ने उसे अपने जाल में फांसने के बाद उसे लेकर फरार हो गया है। 2 दिन बाद उसके व्हाट्सएप पर आरोपी युवक ने उसकी बेटी और अपनी फोटो भेज कर धमकी भी दी है।

पिता को धमकी देते हुए युवक ने कहा है कि अगर इस मामले की जानकारी किसी और को दी तो वह उसकी लड़की को जान से मार देगा। इस मामले में इसीलिए चकिया कोतवाली में शिकायत करके मुकदमा दर्ज कराया गया है।

चकिया कोतवाली के कोतवाल मुकेश कुमार ने बताया कि नाबालिग किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक और उसके माता-पिता के विरुद्ध आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सर्विलांस के माध्यम से आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन की जांच किया जा रहा है। इस तरह का कृत्य करने वाले आरोपी युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*