जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाबालिग लड़की के साथ रेप करने वाला गया जेल, पांडेयपुर से बबुरी पुलिस ने दबोचा

इसकी गिरफ्तारी बुधवार को बैंक आफ इण्डिया से 50 कदम की दूरी पर मुगलसराय मार्ग पर पाण्डेयपुर से दोपहर में 12.35 बजे के आसपास की गयी। गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करके इसे जेल भेजा जा रहा है।  
 

बबुरी पुलिस थाने में दर्ज था मामला

वांछित अभियुक्त भानू की पांडेयपुर से गिरफ्तारी

उसरौड़ी गांव का रहने वाला है आरोपी

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी एवं उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में थाना बबुरी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  85/23 धारा 323/504/506/452/376 आईपीसी व 5M/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त भानू पुत्र लालमन बियार का धर दबोचा गया है।

Minor Girl Rapist

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त भानू ग्राम उसरौड़ी थाना बबुरी का रहने वाला है और इसकी उम्र करीब 23 वर्ष है। इसकी गिरफ्तारी बुधवार को बैंक आफ इण्डिया से 50 कदम की दूरी पर मुगलसराय मार्ग पर पाण्डेयपुर से दोपहर में 12.35 बजे के आसपास की गयी। गिरफ्तारी व पूछताछ के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही करके इसे जेल भेजा जा रहा है।  

इसको गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी अमित कुमार के अलावा उपनिरीक्षक  अवधेश नारायण और सिपाही अनुज कुमार वर्मा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*