जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चालक को पीटकर कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस तथा टाली लगे ट्रैक्टर को लेकर भागे बदमाश, पुलिस कर रही जाँच

गांधीनगर गांव के समीप बदमाशों ने बीते रविवार को बालू लदे ट्रैक्टर चालक को मार पीटकर गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस तथा टाली लगे ट्रैक्टर को लेकर भाग गए।
 

चालक को पीटकर टाली लगे ट्रैक्टर को लेकर भागे बदमाश

पुलिस कर रही जाँच

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली अंतर्गत गांधीनगर गांव के समीप बदमाशों ने बीते रविवार को बालू लदे ट्रैक्टर चालक को मार पीटकर गाड़ी के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस तथा टाली लगे ट्रैक्टर को लेकर भाग गए। ट्रैक्टर मालिक अशोक कुमार सिंह ने घटना की लिखित तहरीर चकिया कोतवाली में दी है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि चकिया विकासखंड के बोदारा खुर्द गांव निवासी अशोक कुमार सिंह का कौडिहार में ओम सद्गुरु इंटरप्राइजेज नाम से बैध बालू का खनन है। बीते 16 जनवरी की रात 8 बजे ट्रैक्टर चालक जियाछू यूपी 67 एक्स 4229 पर बालू लोडकर गांधी नगर होते हुए शहाबगंज थाना क्षेत्र के रकसहां गांव जा रहा था। जैसे ही चालक ट्रैक्टर लेकर गांधीनगर पहुंचा कि 4-5 की संख्या में रहे बदमाश सामने आकर ट्रैक्टर को रोक दिये और अवैध धन की मांग करने लगे। इनकार करने पर चालक जियाछू की पिटाई कर गाड़ी से खींच कर नीचे उतार दिये और गाड़ी के कागजात तथा ड्राइविंग लाइसेंस छीन लिये और ट्रैक्टर को लेकर भाग निकले। 


काफी खोजबीन के बाद भी ट्रैक्टर का कहीं पता न चलने पर वाहन स्वामी ने चकिया कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है। 


इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है मामले की छानबीन की जा रही है।

papers driving license

papers driving license

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*