बैरस्टिर के मकान के अंदर खुदाई करके खोजी जा रही है लापता बहू, यह है मामला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा वार्ड संख्या 10 अब्दुल कलाम नगर में शुक्रवार की शाम चार बजे सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय मय फोर्स पहुंचकर मजदूरों से बैरस्टिर के मकान के अंदर खुदाई कराया। आशंका जताई जा रही थी कि बहू को घर में ही दफना दिया गया है। हालांकि पुलिस को खुदाई के दौरान कुछ हाथ नहीं लगा। लेकिन बैरिस्टर व उसके पुत्र सुरेश को पुलिस साथ लेती गई। घटना के बाद कस्बा में तरह तरह की चर्चा बनी रही।
अलीनगर निवासी मिश्री लाल के पुत्री सविता की शादी 2015 में सैयदराजा वार्ड संख्या 10 अब्दुल कलाम नगर निवासी बैरस्टिर के पुत्र सुरेश से हुई थी। इससे एक पुत्र है। वही 2016 नवंबर माह में सविता रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। इस दौरान सविता के पिता मिश्री लाल ने पुत्री की दहेज के लिए हत्या तथा शव को गायब करने का आरोप लगाकर 20 नवम्बर 2016 को न्यायालय में केस दर्ज कराया। काफी जद्दोजहद के बाद 10 अक्टूबर 2017 को न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल का आदेश दिया।
कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने बैरस्टिर तथा सुरेश पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्जकर अगली कार्रवाई में जुट गई। सीओ सदर त्रिपुरारी पाण्डेय शुक्रवार की शाम मजदूरों खोदाई कराई।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*