जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

5 दिन से लापता युवक की पत्थर से सिर कूचकर बेरहमी से हत्या, सुबह जंगल में मिला शव

मामले में सनसनी खेज खुलासा करते हुए मृतक के पिता राम प्रसाद ने तहरीर देकर थाना पुलिस को बताया कि युवक की हत्या उसके दोस्तों ने की है। ‌जो सगे भाई हैं ।
 

देखिए मरने से पहले युवक की इंस्टाग्राम पर बनाई गई रील

दोस्तों ने पहले जंगल में शराब पिलाई फिर दौड़ा कर कर दी हत्या

अब पुलिस कर रही है जांच

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में चकरघट्टा थाना क्षेत्र के धनकुंवारी मार्ग पर स्थित मगरही के पास खजूरोनाला जाने वाले रास्ते पर बुधवार सुबह पांच दिन से रहस्यमय ढंग से लापता युवक का शव मिला। मामले में कहा जा रहा है कि दोस्तों ने पहले जंगल में शराब पिलाई फिर दौड़ा कर हत्या कर दी। अब लाश मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक की पहचान नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी पंचायत के कोठी घाट निवासी राम औतार उर्फ सिपाही (19) के रूप में हुई है, जो कक्षा 11 का छात्र था। राम औतार 24 अगस्त को अपने दोस्त प्रदीप निषाद के साथ घर से निकला था और नौगढ़ बाजार से अचानक गायब हो गया था। बुधवार को उसका शव चिकनी पहाड़ी के (डीह बाबा) बजनवा जंगल में पाया गया। हत्या करने के बाद उसके सिर और चेहरे को पत्थरों से कुचलकर ढक दिया  गया था।

missing man dead body

मामले में सनसनी खेज खुलासा करते हुए मृतक के पिता राम प्रसाद ने तहरीर देकर थाना पुलिस को बताया कि युवक की हत्या उसके दोस्तों ने की है। ‌जो सगे भाई हैं । आरोप लगाया है कि बस्ती के प्रदीप और सुरेंद्र ने पहले जंगल में ले जाकर उसे शराब पिलाई, फिर दौड़ा कर बेरहमी से उसका सर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी।

missing man dead body

सूचना मिलते ही पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है, और फिलहाल जंगल में अन्य सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। मृतक की पहचान कोठी घाट निवासी महेंद्र साहनी ने की, जिसके बाद शव को मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि राम औतार की गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले नौगढ़ थाने में दर्ज की गई थी। अब उसका शव जंगल में मिलने के बाद पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

missing man dead body
इंस्टाग्राम के लिए बनाई थी रील
राम औतार ने लापता होने से पहले कहुअवाघाट के पुल पर खड़े होकर इंस्टाग्राम के लिए एक रील बनाई थी। यह रील उसके लापता होने से पहले की अंतिम गतिविधियों में से एक मानी जा रही है। रील बनाने के पांच दिन बाद उसका शव जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस रील और उसकी हत्या के बीच कोई संबंध हो सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*