चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा रोड स्थित एक मकान के निर्माण के दौरान मकान की सेंटरिंग करने के दौरान एक 26 साल का युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। करंट लगने से तत्काल उसकी मौत हो गई। करंट से मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 3 नई बस्ती निवासी मिथिलेश विश्वकर्मा ठेकेदारी पर सेंटरिंग का काम करता था। वार्ड नंबर 5 बिछड़ी सकलडीहा रोड पर लजधर साव के आवास पर वह कई दिनों से काम कर रहा था। बुधवार को सैंटरिंग का काम चल रहा था।
बताया जा रहा है कि उसके मकान के छत से मात्र 4 से 5 फीट ऊपर ही हाईटेंशन तार गुजरा है। सेंटरिंग के दौरान किसी तरह से वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस कर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसके साथी उसे निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। काम करने के दौरान पति की मौत की खबर लगते ही वहां पत्नी व परिजन सहित कई लोग पहुंच गए और वहां पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
इस संबंध में थाने के उपनिरीक्षक श्रीकांत पांडे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दें कि अलीनगर सकलडीहा रोड पर वार्ड नंबर 5 में लगभग 1 दर्जन से अधिक मकानों के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा हुआ है। अक्सर इन मकानों पर काम करते समय मजदूर करंट की चपेट में आ जाते हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार तार हटवाने की मांग की, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने किसी की एक नहीं सुनी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*