एक शातिर मोबाइल चोर अरेस्ट, 8 फोन भी हुए हैं बरामद
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर
अलग अलग कंपनियों के 8 फोन बरामद
वीआईपी गेट के पास से पकड़ा गया शातिर चोर
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने रेलवे चौकी प्रभारी और मुगलसराय कस्बा चौकी प्रभारी के साथ मिलकर एक शातिर चोर को पकड़ा है और उसके पास चोरी के आठ मोबाइल फोन बरामद किया है।
मुगलसराय कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास स्थित शौचालय के पास एक शातिर चोर चोरी के कुछ मोबाइल फोन के साथ मौजूद है। तभी पुलिस ने अपनी टीम को सक्रिय करके उसे चोरी के 8 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए मोबाइल फोन के चोर का नाम चंदन पुत्र छांगुर बताया जा रहा है। यह माल गोदाम पोखरा ओड़वार का रहने वाला है। इसको गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय के अलावा उपनिरीक्षक रेलवे पुलिस चौकी जनक सिंह और कस्बा चौकी प्रभारी हरकेश के अलावा कांस्टेबल चंदन सिंह और बृजेश कुशवाहा शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*