चंदौली पुलिस ने दो किलो गांजे के साथ तस्कर मोहम्मद नौशाद को किया गिरफ्तार

चंदौली पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी
गांजा तस्करी की सूचना पर रात में छापेमारी
रेलवे ओवरब्रिज के पास आरोपी को घेरकर दबोचा
1.970 किलो अवैध गांजा बरामद
चंदौली जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चंदौली पुलिस को शनिवार देर रात एक बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने एक तस्कर को करीब दो किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक सदर (IPS) अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार मौर्या के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री की तैयारी में है। सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह और उनकी टीम ने कैली रोड स्थित सकलडीहा पुल के नीचे से काली माता मंदिर ग्राम छित्तो जाने वाले मार्ग पर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास रात लगभग 11 बजे घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया।

तलाशी के दौरान उसके पास से एक झोले में रखा हुआ 1.970 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोहम्मद नौशाद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी वार्ड नंबर 14, गांधीनगर, कस्बा चंदौली, थाना व जिला चंदौली बताया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना चंदौली में मु.अ.सं. 149/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बरामद गांजा की तस्करी के पीछे स्थानीय बाजार में सप्लाई का उद्देश्य बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि यह गांजा कहां से लाया गया और किसे बेचा जाना था।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और निर्देश दिया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिले में सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह और हेड कांस्टेबल विजय कुमार गौड़ शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*