पवन की हत्या के मामले में मां-बाप-भाई समेत 4 अरेस्ट, कल हत्या करके फेंकी थी लाश

गांव में बुलाकर की थी हत्या
सुबह गेहूं के खेत में बरामद हुयी थी लाश
प्रेमिका के परिवार वालों ने मिलकर की थी बेरहमी से हत्या
चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और मामले की जांच पड़ताल शुरू की है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 21 मार्च को बलुआ थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के पास गेहूं के खेत में 30 वर्षीय पवन कुमार की बेरहमी से हत्या करके फेंका गया शव मिला था। पवन कुमार सराय गांव के रहने वाले छोटेलाल का पुत्र था। वह दक्षिण भारत में किसी फैक्ट्री में नौकरी करता था और परीक्षा देने की तैयारी में घर वापस आया था। इसी दौरान वह अपने प्रेमिका से मिलने के लिए सोनहुला गांव में गया था, जहां पर प्रेमिका के परिवार वालों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी में बताया गया है कि मृतक के पिता छोटेलाल ने अपने बेटे की हत्या के मामले में चार लोगों को अभियुक्त बताया था और कहा कि उसे खेत में बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या के आरोपियों लोगों में शामिल राम अवतार, सूरज कुमार, चंद्र प्रकाश तथा भाग्यश्री को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में यह बात पता चली है कि पवन कुमार का आरोपियों के घर की लड़की से प्रेम प्रपंच चल रहा था। परिवार के लोग इससे नाराज थे। इसीलिए सुनोयोजित तरीके से उसे बुलाकर पकड़ लिया गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पपौरा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी गिरफ्तारी के डर से घर से भागने की तैयारी में थे। पुलिस ने बताया कि अपराध का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या आरोपियों को पकड़ा है।
इस गिरफ्तार करने वाली टीम में बलुआ थाना प्रभारी डॉक्टर आशीष कुमार मिश्रा के साथ उप निरीक्षक जमीलउद्दीन खान और जगदीश प्रसाद के साथ-साथ कांस्टेबल राजेश सरोज और महिला कांस्टेबल शालिनी चौधरी शामिल थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*