मुगलसराय सरेबाजार टप्पेबाजी : कैलाशपुरी मोड़ पर उचक्कों ने कार का शीशा तोड़कर रुपयों से भरा बैग उड़ाया, CCTV में कैद हुए 3 संदिग्ध
मुगलसराय के कैलाशपुरी मोड़ के पास तीन उचक्कों ने एक ठेकेदार की कार का शीशा तोड़कर नकदी और जरूरी कागजातों वाला बैग उड़ा लिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
कार का शीशा तोड़कर बैग गायब
20 हजार नगद और जरूरी कागजात
सीसीटीवी में दिखे तीन उचक्के
व्यस्त कैलाशपुरी मोड़ की घटना
मुगलसराय पुलिस जांच में जुटी
चंदौली जनपद के सबसे व्यस्त व्यापारिक केंद्र मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार की शाम कस्बा स्थित कैलाशपुरी मोड़ के समीप सरेबाजार उचक्कों ने एक बड़ी टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने एक ठेकेदार की कार का पिछला शीशा तोड़कर उसमें रखा बैग पार कर दिया। घटना उस समय हुई जब सड़क पर लोगों की भारी आवाजाही थी। इस दुस्साहसिक वारदात ने स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों के बीच सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ऑफिस के बाहर खड़ी कार बनी निशाना
जानकारी के अनुसार, मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर निवासी राजेश गुप्ता पेशे से ठेकेदार हैं। कैलाशपुरी मोड़ के पास सड़क की दूसरी ओर उनका कार्यालय स्थित है। गुरुवार की शाम उनके पिता कार लेकर ऑफिस आए थे और उन्होंने अपनी गाड़ी को कार्यालय के सामने ही सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। राजेश गुप्ता का बैग कार की पिछली सीट पर रखा हुआ था, जिसमें लगभग 15 से 20 हजार रुपये नगद और महत्वपूर्ण व्यावसायिक कागजात मौजूद थे। वे काम के सिलसिले में ऑफिस के अंदर गए थे और कार लावारिस खड़ी थी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे तीन संदिग्ध, पुलिस ने शुरू की तलाश
जब ठेकेदार अपना काम पूरा कर वापस लौटे और कार में बैठने के लिए दरवाजा खोला, तो पिछली सीट का शीशा अचानक नीचे गिर गया। कांच टूटा देख जब उन्होंने अंदर नजर डाली तो उनके होश उड़ गए; वहां रखा बैग गायब था। तत्काल घटना की सूचना यूपी 112 को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। मुगलसराय इंस्पेक्टर गगन राज सिंह ने बताया कि फुटेज में तीन संदिग्ध युवक कार के पास मंडराते और घटना को अंजाम देते साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*







