जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस ने असलहा लहराने वाले को पकड़ा, दबोचे गए 2 वारंटी भी

मुगलसराय कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी दीनदयाल पांडेय के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम ने उसे समय 30 अगस्त को गश्त दौरान एक संदिग्ध  व्यक्ति को गिरफ्तार किया, 
 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

 गश्त के दौरान पकड़ा गया महमूद खान

घर से पकड़े दोनों सगे भाई, कोर्ट से जारी था गैर जमानती वारंट

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली पुलिस में एक अपराधी देसी तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया अभियुक्त मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नाथूपुर गांव का रहने वाला है। इसकी असलहा लहराने की तस्वीर व वीडियो वायरल हुआ था।

मुगलसराय कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी दीनदयाल पांडेय के नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम ने उसे समय 30 अगस्त को गश्त दौरान एक संदिग्ध  व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जब वह पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था।

 पुलिस ने बताया कि 30 अक्टूबर की भोर में पुलिस ने गश्त के दौरान महमूद खान उर्फ सिंकू नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी लेने पर पास से एक देसी तमंचा और 2 कारतूस भी बरामद हुए हैं। पकड़ा गया अभियुक्त मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के नाथूपुर गांव का रहने वाला है। कोतवाली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इसका एक वीडियो व फोटो भी वायरल हो रहा था, जिसमें वह असलहा लेकर सड़क पर चल रहा था।

 इसके साथ ही साथ मुगलसराय पुलिस में दो वारंटियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक वारंटी का नाम सोहराब पुत्र अब्दुल हमीद है और दूसरे का नाम सिराजुल उर्फ मल्लन है। दोनों लगे भाई हैं। दोनों मुगलसराय के कसाब महल इलाके का ही रहने वाले हैं। इन दोनों को अलग-अलग मामलों में जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

police arrested 3 criminals

 इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय के अलावा उप निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, रणजीत सिंह, अमरेश मिश्रा के साथ-साथ हेड कांस्टेबल गोपाल यादव शामिल थे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*