चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़े 6 शराब तस्कर, 35 लीटर शराब बरामद

मुगलसराय कोतवाली पुलिस का चेकिंग अभियान
यूपी व बिहार के 6 तस्कर गिरफ्तार
जानिए कौन-कौन हैं शामिल
चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न झोले से 35 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में शराब तस्करी पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर एवं आशुतोष, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह की टीम द्वारा रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान GRP बैरक मुगलसराय के पास 6 व्यक्ति पिठ्ठू बैग व झोला लेकर सड़क की तरफ आते दिखाई दिये। सभी व्यक्ति सामने पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास करने लगे जिसपर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सभी को रोककर पूछताछ व तलाशी ली गई।

जिसपर अभियुक्तों की पहचान व बरामदगी क्रमशः-
1. संदीप यादव S/O राजनाथ यादव निवासी ग्राम गंजख्वाजा अधियार की मड़ई थाना अलीनगर जनपद चंदौली उम्र 23 वर्ष के पास से कुल 31 पीस फ्रुटी (180 ml) कुल 5.580 लीटर शराब बरामद हुयी।
2. सत्य प्रकाश पासवान S/O अमरदेव पासवान निवासी ग्राम बासनी थाना अलीनगर चंदौली उम्र 25 वर्ष के पास से एक झोले से 08pm फ्रूटी अंग्रेजी शराब (180 ml) की कुल 31 पीस कुल 5.580 लीटर बरामद हुआ।
3. उमेश राय पुत्र चंद्रदीप राय निवासी ग्राम कच्ची घाट थाना चौक जनपद पटना उम्र 32 वर्ष के पास से पिट्टू बैग से कुल 9 बोतल RC (रायल चैलेन्जर) 750 ml कुल 6.750 ली0 बरामद हुयी।
4. बिट्टू कुमार S/O राजेश केवट निवासी ग्राम वजीरगंज थाना वजीरगंज जनपद गया बिहार उम्र 20 वर्ष के बैग से कुल 9 बोतल अंग्रेजी RC शराब 750 ml कुल मात्रा 6.750 लीटर बरामद हुई
5. विकास कुमार S/O नरेश राम पता ग्राम डेला थाना गया कोतवाली जनपद गया बिहार उम्र 22 वर्ष के बैग से 08pm फ्रूटी अंग्रेजी शराब 180 ml की कुल 32 पीस यानी 5.750 लीटर बरामद हुयी।
6. सोनू कुमार S/O किशन राय निवासी बख्तियारपुर ददौर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार उम्र 23 वर्ष के बैग से 08pm फ्रूटी अंग्रेजी शराब की कुल 30 पीस यानी 5.400 लीटर बरामद हुआ।

पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 152/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चंदौली पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इनको गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादर सिंह और रेलवे कालोनी पुलिस चौकी के प्रभारी अजय कुमार के साथ हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, अभिषेक दुबे शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*