पास्को वांटेड क्रिमिनल को मुगलसराय पुलिस ने दबोचा
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस में पास्को एक्ट के वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ये अपराधी मुगलसराय कोतवाली में पास्को एक्ट के दर्जे के मुकदमे में काफी दिनों से फरार चल रहा था।
चन्दौली जिले में पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर थाना मुगलसराय पुलिस ने पास्को एक्ट में फरार चल रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 260 / 2023 धारा-363/366/368/376/323/506 भादवि व 3/4 व 16/17 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त रामकेश पुत्र शिवनारायण निवासी बरहटा थाना बरहटा जिला बस्ती को दिनांक 30.09.2023 को समय करीब 11.35 पर बजे वीआईपी गेट से लगभग 20 कदम पहले गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दीन दयाल पाण्डेय प्रभारी,अमित कुमार, शुभम पाण्डेय, शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*