VIDEO : पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों को ठगने वाले शातिर जालसाज अरेस्ट
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस को शुक्रवार को तिहरी सफलता मिली। पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों को ठगने वाला शातिर जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मोबाइल चोरी कर धमकी भरे मैसेज भेजकर पैसे की डिमांड करने वाले चोर भी गिरफ्तार किए गए। जालसाजी का खेल पिछले काफी दिनों से चल रहा था। जनपद में दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुके थे। एसपी संतोष कुमार सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों को ठगने वाला जालसाज पड़ाव चौराहे पर पहुंचने वाला है। इस पर कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने हमराहियों संग मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद जालसाज पहुंचा, लेकिन पुलिस को देख वापस भागने लगा। इस पर पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर भदोही के सुरियावां थाना के अरबना गांव निवासी इंद्रेश उपाध्याय को धर-दबोचा।
तलाशी लेने पर उसके पास से एक लाख रुपये नकदी समेत 174 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया गया। वह भोले-भाले लोगों को पैसा दोगुना करने का लालच देता था। पैसा लेने के बाद नोट के साइज की गड्डी पकड़ा देते थे। इसमें उपर और नीचे असली नोट रहते थे। जबकि बीच में कागज रहता था। लोगों के खाने-पीने की चीजों में नशीला पाउडर भी मिला देता था। इससे लोग अचेत हो जाते थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*