चांदी के नाम पर ठगने वाले 2 ठग गिरफ्तार, मुगलसराय पुलिस ने दबोचा
सतपोखरी इलाके से पकड़े गए दो वांछित
चांदी देने के लिए ऐंठे थे पैसे
बाद में दे रहा था धमकी
चंदौली जिले की मुगलसराय पुलिस द्वारा ठगी करने व डरा धमकाकर रूपए ऐंठने वाले 2 शातिरों को अरेस्ट करने में सफलता मिली है। दोनों के पुलिस ने सतपोखरी प्लाट के पास से गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस को 36,000 रूपए नगद व चांदी के चार सिक्के भी बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है कि 9 नवंबर को बबुरी के रहने वाले पतिराज पुत्र स्व. बुदधु को इरशाद अहमद और राजेश राम ने जमीन से 6 KG चाँदी मिलने की बात बता कर पतिराज से फोन करके कैलाश व इरशाद ने पतिराज को चाँदी के सिक्के लेने हेतु नब्बे हजार रूपये मंगाया और पैसा प्राप्त करने के बाद डराने, धमकाने लगा। पैसा हड़प लेने व चांदी के सिक्क न देने के सम्बन्ध में पतिराज के दामाद श्याम सुन्दर पुत्र कान्ता प्रसाद की तहरीर पर मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही थी।
इस दौरान मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या 374/23 धारा 406/420/386 भादवि में वांछित अभियुक्तगणों को पकड़ लिया गया।
पकड़े गए लोगों में सकलडीहा के ढोढियां नौरंगाबाद के इरशाद अहमद पुत्र लतीफ अहमद और सोनभद्र जिले के पन्नूंगज के रहने वाले राजेश राम उर्फ कैलाश हरिजन पुत्र मंहगू निवासी को सतपोखरी प्लाट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । उसके बाद नियमानुसार हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त-
1. इरशाद अहमद पुत्र लतीफ अहमद निवासी ग्राम ढुडिया नौरंगाबाद थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष
2. राजेश राम उर्फ कैलाश हरिजन पुत्र मंहगू निवासी ग्राम खोराडीह थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष ।
इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, शिवाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, व अभय चन्द्र यादव, के साथ सिपाही सुरेश कुमार व सलाम कुरैशी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*