दिवाली पर बिकने के लिए बिहार जा रही थी शराब, चंदौली पुलिस ने पकड़ा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले से होकर बिहार की ओर जाने वाली शराब पर पुलिस की तेज नदर है। दिवाली पर बिहार में शराब खपाने के तस्करों के मंसूबों को पुलिस ने नाकाम कर दिया। गुरुवार को शाम पांच बजे चेकिग के दौरान भूपौली रोड स्थित आरपीएफ तिराहे से दो शराब तस्कर पकड़े गए। उनकी कार से 26 पेटी शराब बरामद की गई। आरोपित पुलिस टीम को शराब की खरीद फरोख्त संबंधित कागजात नहीं दिखा सके। शराब व कार को पुलिस ने जब्त कर लिया।
सीओ सदर त्रिपुरारी पांडेय ने शुक्रवार को मीडिया को जानकारी दी। बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस सक्रिय है। शराब तस्करों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मुगल सराय कोतवाली प्रभारी हमराहियों के साथ गश्त कर रहे थे। भूपौली रोड के स्थित आरपीएफ तिराहे के पास पहुंचे तो एक कार आती दिखाई दी। पुलिस ने नियमित जांच के उद्देश्य से उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक गाड़ी को बैक गियर में डाल भागने लगा। चालक अपने इरादे में कामयाब होता उससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। उसमें बैठे दो लोगों को बाहर निकाला और तलाशी शुरू की।
कार में 26 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। तस्करों ने बताया कि वे शराब को लेकर बिहार जाते हैं और वहां ऊंचे दामों पर बेचते हैं। दीपावली के मद्देनजर अच्छे मुनाफे की लालच में बड़ी खेप खपाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही धर दबोचा।
कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर रमेश राय और रोहित सिंह बलुआ थाना के पलिया और मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले हैं। टीम में राजनारायण पांडेय, सत्येंद्र विक्रम सिंह, योगेंद्र चौहान, बसंत यादव आदि शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*