जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस ने 3 जुआरियों को पकड़ कर भेजा जेल, चार सौ रुपए भी बरामद

कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली।
 

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत काली मंदिर शाहकुटी अम्बेडकर मूर्ति के पास से दोपहर में 3 व्यक्ति जुआ खेलते हुए पकड़े गए। जिसके पास से 52 पत्ते तास व चार सौ दस रूपए बरामद किए गए।

आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली। जब मुखबीर की सूचना पर ग्राम काली मंदीर शाहकुटी अम्बेडकर मूर्ति के पास से दोपहर  14.30 बजे तीन व्यक्तियो को पैसे की बाजी लगा कर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। तीनो व्यक्तियों से नाम पूछने पर अपना  पुरन कुमार उम्र 45 वर्ष, गोलू उर्फ समीर कुमार उम्र 19 वही कपील कुमार 19 वर्ष तीनों अभियुक्त शाहकुटी हनुमानपुर मुगलसराय के बताये गए।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल दीनदयाल पांडे ने बताया कि तीनों व्यक्ति साकुटी हनुमानपुर के हैं। उन्होंने कहा कि  गिरफ्तार अभियुक्तगण के पास से 52 पत्ते तास व  चार सौ ₹ बरामद हुआ । बरामदगी  गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर अग्रीम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*