जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

24 घंटे में मुगलसराय पुलिस पकड़ लेती है बकरा चोर, 3 चोरों को किया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पड़ाव चौराहे पर चेकिंग कर रही थी।
 

चंदौली पुलिस ऐसे पकड़ती है बकरा चोर

चोरी का बकरा व मोटर साइकिल भी हुयी बरामद

बनारस के रहने वाले हैं तीनों चोर

चंदौली जनपद की मुगलसराय थाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी सतर्कता और तत्परता का परिचय देते हुए महज 24 घंटे के भीतर बकरा चोरी की घटना का सफल अनावरण कर लिया। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया बकरा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।

criime

अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम पड़ाव चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक चोरी किए गए बकरे को बेचने के लिए दुलहीपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बनारस पब्लिक स्कूल के पास वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की।

कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल बहादुरपुर की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण कीचड़ में मोटरसाइकिल फिसल गई और तीनों युवक बकरे समेत गिर पड़े। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तीनों को मौके पर ही पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:
* इश्तियाक खान पुत्र इम्तियाज खान, निवासी दुल्ली गड़ही, थाना कोतवाली, वाराणसी
* आर्यन कुरैशी उर्फ अयान पुत्र रऊफ कुरैशी, निवासी ओम कालेश्वर, थाना आदमपुर, वाराणसी
* फैजल खान उर्फ मैफूज पुत्र अब्दुल जब्बार, निवासी जुगुल टोल, थाना कोतवाली, वाराणसी

पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे बहादुरपुर से बकरा चोरी किया था और उसे बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से एक सफेद रंग का बकरा और एक अपाचे मोटरसाइकिल (UP67 CC 9573) बरामद की।
इस संबंध में थाना मुगलसराय में मुकदमा अपराध संख्या 337/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह, उप निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, बसंत सिंह और रजनीश राय शामिल रहे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और आमजन में सुरक्षा की भावना और मजबूत हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*