जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

घर से दबोचे गए मढ़ियां गांव के 4 वारंटी, मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

 मुगलसराय कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मढ़ियां गांव के रहने वाले चार वारंटियों उनके घर से दबोचा गया है।
 

2019 व 2021 के मामले थे वारंटी

मढ़ियां गांव में घर से की गयी गिरफ्तारी

कोर्ट में नहीं हो रहे थे हाजिर

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आला अधिकारियों के निर्देश पर पुराने मामले में वांछित चल रहे 4 वारंटियों को उनके घर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में उचित कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

 मुगलसराय कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मढ़ियां गांव के रहने वाले चार वारंटियों उनके घर से दबोचा गया है। पकड़े गए वारंटी में रामविलास पटेल, चंद्र प्रकाश उर्फ पप्पू पटेल, अनिल पटेल और योगेंद्र पटेल शामिल हैं। सभी लोग मढ़ियां गांव के निवासी हैं।

 बताया जा रहा है कि इनके ऊपर मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 568-2019 और 247-2021 में विभिन्न धाराओं में दर्ज है। इनको शनिवार को सायंकाल 6:30 बजे के आसपास न्यायालय के आदेश की अवमानना करने और कोर्ट में हाजिर न होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि देर शाम गांव से चारों को गिरफ्तार करने के बाद उनके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। इन को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार श्रीवास्तव, हेड कांस्टेबल ज्योति यादव तथा हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*