जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जाते जाते चोरी का खुलासा कर गए मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह, पूजा के नाम पर गहने उड़ाने वाले अरेस्ट

मुगलसराय पुलिस ने साधु बनकर महिलाओं को झांसे में लेने और गहने चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। निवर्तमान कोतवाल गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं।

 

साधु का भेष बनाकर ठगी करने वाले गिरफ्तार

ओड़वार गांव में पूजा के बहाने की थी चोरी

जौनपुर और प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं अभियुक्त

भारी मात्रा में पीली और सफेद धातु के जेवर बरामद

कोतवाल गगन राज सिंह की विदाई से पहले बड़ी कार्रवाई

अम्बेडकर तिराहे पर चेकिंग के दौरान धरे गए शातिर

चंदौली पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत मुगलसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अरुण सिंह के पर्यवेक्षण और निवर्तमान प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ओड़वारा अम्बेडकर तिराहा पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि साधु के भेष में कुछ ठग, जिन्होंने हाल ही में एक घर में चोरी की थी, दोबारा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी की और भागने की कोशिश कर रहे दो अभियुक्तों को दबोच लिया।

पूजा के नाम पर महिलाओं को दिया झांसा
पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान बबलू उर्फ रियासत (निवासी जौनपुर) और जोगी उर्फ सलमान (निवासी प्रतापगढ़) के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्तों ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछली रात वे ओड़वार गाँव के बेचू माली के घर साधु बनकर गए थे। वहाँ उन्होंने महिलाओं को विश्वास में लिया और घर की शुद्धि के लिए पूजा कराने का ढोंग रचा। पूजा के दौरान उन्होंने घर के सारे आभूषण एक घड़े में रखवाए और मौका पाते ही असली आभूषणों को पार कर दिया। घर वाले जब तक कुछ समझ पाते, शातिर चोर वहाँ से फरार हो चुके थे।

भारी मात्रा में आभूषण और नगदी बरामद
पुलिस ने अभियुक्तों की जामातलाशी के दौरान उनके पास से चोरी के कई कीमती आभूषण बरामद किए हैं। बरामदगी में पीली धातु (सोना) का झुमका और 4 पीस लॉकेट, सफेद धातु (चांदी) की 4 पीस सिकड़ी, पैजनी और पायल शामिल हैं। इसके अलावा इनके पास से दो मोबाइल फोन और 1600 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में से जोगी उर्फ सलमान का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिस पर प्रतापगढ़ में दुष्कर्म, डकैती और मारपीट जैसे गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।

जाते-जाते चोरी का खुलासा कर गए कोतवाल गगन राज सिंह 
हाल ही में हुए तबादलों के तहत मुगलसराय प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह का स्थानांतरण हो चुका है, लेकिन जाने से पहले उन्होंने एक चोरी का खुलासा करने में अपनी कार्यकुशलता दिखायी है। हालांकि वे रोहिताश पाल हत्याकांड में कोई खास कलाकारी दिखाने में फेल रहे। साथ ही उनके खुलासे पर भी सवाल उठाए जाते रहे हैं। इसी के चलते उनको कोतवाली से हटाकर दूसरी जगह भेजा गया है। इस सफल टीम में उनके साथ उपनिरीक्षक बाँकेलाल यादव, मुंशी यादव, संजय राय और महिला कांस्टेबल निधि व कांस्टेबल अशोक यादव शामिल रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*