मुगलसराय पुलिस ने गैंगेस्टर को धर दबोचा, दुलहीपुर का रहने वाला है भगेलू
अपराधी के उपर दर्ज है 302 का मामला
गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी की गयी कार्रवाई
आज मुगलसराय पुलिस ने भेजा जेल
चंदौली जिले में मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने वांछितों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गैंगस्टर के एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पकड़े जाने के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस उसको विभिन्न धाराओं में जेल भेज रही है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाने का फरमान जारी किया गया है। इसी अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुकदमा अपराध संख्या - 308/2023 धारा- 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर अधिनियम मे वांछित अभियुक्त भगेलू प्रसाद पुत्र स्व. नरोत्तम प्रसाद निवासी ग्राम दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को आज 6 अक्टूबर को करीब 11.50 बजे अभियुक्त के घर ग्राम दुलहीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐसा है अपराधिक इतिहास –
1.मुकदमा अपराध संख्या-309/2022 धारा 302/34/120बी भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
2.मुकदमा अपराध संख्या- 308/2023 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली।
इसकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल दीन दयाल पाण्डेय के साथ प्रहलाद यादव व सत्येन्द्र गुप्ता शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*