जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फोनपे से उड़ाया था 48 हजार रुपए, आज मुगलसराय पुलिस ने दबोचा

 पीड़ित ने मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया तो मुगलसराय पुलिस में साइबर टीम के साथ मिलकर बैंक स्टेटमेंट और फोनपे करके खाते की जानकारी निकाल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

 
 

मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मैनुद्दीन शाह को पकड़ा

शातिर ऑटो चालक सनबीम स्कूल के पास से हुआ अरेस्ट

चोरी का मोबाइल और 40 हजार रुपए बरामद

चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने मोबाइल चुराकर फोन पर के जरिए खाते से ₹48000 उड़ाने वाले शातिर ऑटो चालक को साइबर टीम के सहयोग से धर दबोचा है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी सनबीम स्कूल के पास से की है और उसके पास से चोरी के मोबाइल और ₹40000 बरामद किए हैं।
 
बताया जा रहा है कि आरोपी मैनुद्दीन शाह वाराणसी जिले के जैतपुरा थाने इलाके के नक्की घाट में ऑटो चलाने का काम करता है। कुछ दिन पहले उसके ऑटो में बैठकर एक व्यक्ति का मोबाइल चुरा लिया था। विरोध करने पर व्यक्ति झगड़ा भी कर बैठा था और उसे भगा दिया था। इसके बाद उसने मोबाइल का लॉक खोल कर फोनपे के जरिए उसमें उसके फोन से ₹48000 अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने मुगलसराय कोतवाली में शिकायत की। 

 पीड़ित ने मुगलसराय कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया तो मुगलसराय पुलिस में साइबर टीम के साथ मिलकर बैंक स्टेटमेंट और फोनपे करके खाते की जानकारी निकाल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

इस को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय, साइबर क्राइम के प्रभारी शरद गुप्ता और निरीक्षक महमूद आलम शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*