गांजे व असलहे के साथ दबोचा गया रिजवान, हरिशंकरपुर मोड़ से हुआ गिरफ्तार
रिजवान अहमद पर गांजा बेंचने का आरोप
मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल
असलहा और लगभग डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को असलहे के साथ कहीं जाने की सूचना पर गिरफ्तार किया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक असलहा और लगभग डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।
मुगलसराय पुलिस ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रिजवान अहमद पुत्र सगीर अहमद को गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी चंधासी के पास हरिशंकरपुर मोड़ से सोमवार को लगभग 1:30 बजे के आसपास की गई। इसके पास से तलाशी लेने एक असलहा और डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसे वह आसपास के इलाके में बेंचने के लिए जा रहा था।
मुगलसराय पुलिस ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इसकी गिरफ्तारी के बाद संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है। व्यक्ति की गिरफ्तारी करने वालों में मुगलसराय थाने के कोतवाल दीनदयाल पांडेय, चंधासी की चौकी प्रभारी सतीश प्रकाश के साथ-साथ हेड कांस्टेबल रणजीत प्रसाद गुप्ता और कल्याण कनौजिया शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*