जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय पुलिस ने 1 वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, 23 साल बाद गिरफ्त में आया वारंटी नागेश्वर चौहान

अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में, थाना मुगलसराय के प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आज सुबह करीब 9:50 बजे रविनगर निवासी नागेश्वर चौहान को उसके घर से गिरफ्तार किया।
 

रविनगर में छिपकर रह रहा था आरोपी नागेश्वर

सुबह 9:50 बजे घर से दबोचा गया वारंटी

23 वर्षों से कानून से भागता फिर रहा था आरोपी

चंदौली जिले के थाना मुगलसराय पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम ने 23 साल से फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त नागेश्वर चौहान को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे वारण्टी गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के पर्यवेक्षण में, थाना मुगलसराय के प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आज सुबह करीब 9:50 बजे रविनगर निवासी नागेश्वर चौहान को उसके घर से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त नागेश्वर चौहान पुत्र घुरहू चौहान, उम्र करीब 56 वर्ष, के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा मु0नं0 3183/02 के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था, जिस पर मुगलसराय पुलिस की निगाह बनी हुई थी।

गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह और उपनिरीक्षक संजय ओझा शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*